West Bengal: कलकत्ता हाई कोर्ट ने बंगाल चुनाव के बाद हत्या और रेप के मामलों की जांच CBI को सौंपी

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा समेत रेप और हत्या जैसे गंभीर मामलों की जांच कलकत्ता हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को सीबीआई को सौंपने को कहा है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 August 2021, 12:59 PM IST
google-preferred

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद रेप और हत्या जैसे गंभीर मामलों की जांच को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को चुनाव बाद रेप, हत्या और हिंसा के मामलों की जांच सीबीआई को सौंपने को कहा है। अब इन मामलों की जांच जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा की जायेगी।  

गुरुवार को कलकत्ता हाईकोर्ट के 5 जजों की बेंच ने चुनाव बाद हिंसा में रेप और हत्या के मामलों को लेकर दायर याचिकाओं पर सुनवाई हुई। बेंच ने चुनाव बाद हिंसा में रेप और हत्या के मामलों की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंपने को कहा है। अदालत ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को सीबीआई को मदद करने को कहा है।

इसके अलावा राज्य में चुनावी हिंसा के दूसरे मामलों की जांच हाई कोर्ट की निगरानी में गठित एक स्पेशल जांच टीम करेगी। अदालत ने इसके लिये एक कमेटी का गठन कर दिया है, जो पुलिस अधिकारी सुमन बाला साहू (डीजी रैंक अधिकारी) और दो अन्य अधिकारियों के नेतृत्व में काम करेगी। ये कमेटी 6 हफ्तों की जांच के बाद अपनी रिपोर्ट अदालत में सौंपेगी। इसके बाद इस मामले पर अगली सुनवाई 4 अक्टूबर को होगी। 

No related posts found.