काहिरा निशानेबाजी विश्व कप, वरुण तोमर को 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य

डीएन ब्यूरो

किशोर निशानेबाज वरुण तोमर ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर काहिरा में चल रहे अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) राइफल/पिस्टल विश्व कप में भारत का खाता खोला। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

वरुण तोमर को 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य
वरुण तोमर को 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य


नयी दिल्ली: किशोर निशानेबाज वरुण तोमर ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर काहिरा में चल रहे अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) राइफल/पिस्टल विश्व कप में भारत का खाता खोला।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस 19 वर्षीय निशानेबाज ने प्रतियोगिता के पहले दिन तीसरे स्थान के शूटऑफ में हमवतन सरबजोत सिंह को हराया। रैंकिंग राउंड के बाद इन दोनों का समान स्कोर 250.6 था।

स्लोवाकिया के निशानेबाज जुराज तुजिंस्की ने इटली के पाओलो मोना को 17-15 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।

इससे पहले क्वालीफिकेशन में वरुण ने 583 अंक हासिल करके दूसरे स्थान पर रहते हुए रैंकिंग राउंड में जगह बनाई थी, जबकि सरबजोत ने 581 अंक के साथ पांचवां स्थान हासिल किया था। जुराज क्वालीफिकेशन में भी 585 के स्कोर के साथ शीर्ष पर रहे थे।

वरुण का सीनियर आईएसएसएफ विश्व कप में यह पहला पदक है।










संबंधित समाचार