Lockdown News Update: लॉकडाउन की समयसीमा को लेकर कैबिनेट सचिव का बड़ा बयान

डीएन ब्यूरो

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए भारत में भी 21 दिनों को लॉकडाउन कर दिया गया है। सोमवार को लॉकडाउन का छठा दिन है। इस बीच लॉकडाउन की समयसीमा को लेकर कई तरह की खबरें आ रही हैं। वहीं लॉकडाउन की समयसीमा को लेकर कैबिनेट सचिव का बड़ा बयान आया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

भारत में  लॉकडाउन (फाइल फोटो)
भारत में लॉकडाउन (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः 21 दिनों को लॉकडाउन को लेकर लगातार कोई ना कोई खबर आ रही है। जिस पर लगातार इस बात की चर्चा चल रही थी कि सरकार लॉकडाउन की अवधि को आगे बढ़ा सकती है। 

यह भी पढ़ें: भारत में बढ़ता जा रहा कोरोना वायरस का कहर, जानें अब तक के ताजा आंकड़े

यह भी पढ़ें | LockDown in Amethi: देखें लॉकडाउन के पहले दिन कैसा है अमेठी का नजारा

अब इस पर कैबिनेट सेक्रेटरी राजीव गौबा की ओर से बड़ा बयान आया है। उन्होनें कहा है कि सरकार की लॉकडाउन बढ़ाने की कोई मंशा नहीं है। उन्होनें ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने की अफवाहों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि यह अफवाहें पूरी तरह से निराधार हैं। लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने का सरकार ने फिलहाल कोई फैसला नहीं किया है।

यह भी पढ़ें: लक्ष्मण रेखा का उल्लंघन हुआ तो कोरोना वायरस नाम का रावण अस्तित्व डाल देगा संकट में

यह भी पढ़ें | Sports: 21 दिन का लॉकडाउन, आईपीएल भी टलेगा

बता दें कि कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। भारत में कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसी को देखते हुए 21 दिन का लॉकडाउन जारी किया गया है और लोगों से अपने ही घरों में रहने की अपील की गई है। ये लॉकडाउन 14 अप्रैल तक चलेगा।










संबंधित समाचार