कैबिनेट सचिव ने चक्रवाती तूफान ‘बुलबुल’ पर की समीक्षा बैठक

कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने बंगाल की खाड़ी के उपर बने चक्रवाती तूफान ‘बुलबुल’ से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों की आज यहां एक उच्च स्तरीय बैठक में समीक्षा की।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 November 2019, 4:42 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने बंगाल की खाड़ी के उपर बने चक्रवाती तूफान ‘बुलबुल’ से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों की आज यहां एक उच्च स्तरीय बैठक में समीक्षा की। इस तूफान से पश्चिम बंगाल और ओड़िशा के तटवर्ती क्षेत्रों के प्रभावित होने की आशंका है।

 

कैबिनेट सचिव ने ताजा स्थिति और तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि राज्यों को उनकी जरूरत के आधार पर सहायता मुहैया करायी जाये। दोनों राज्यों से कहा गया कि वे जान माल के नुकसान को कम करने के लिए सभी संभव कदम उठायें।

 

उन्होंने राज्यों को केन्द्र की ओर से हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया। पश्चिम बंगाल से विशेष रूप से आग्रह किया गया कि वह सागर द्वीप, पूर्व मिदनापुर और उत्तर तथा दक्षिण 24 परगना जिलों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजे।  (वार्ता) 

No related posts found.