अरुणाचल प्रदेश के इस जिले में होगा सी-20 शिखर सम्मेलन, जानें ताजा अपडेट

डीएन ब्यूरो

अरुणाचल प्रदेश का नामसाई जिला आगामी 9 जून से चार दिवसीय सिविल 20 (सी-20) शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। इस सम्मेलन में दुनिया भर के 150 प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश का नामसाई जिला आगामी नौ जून से चार दिवसीय सिविल 20 (सी-20) शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। इस सम्मेलन में दुनिया भर के 150 प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि सी-20, जी-20 के आधिकारिक समूहों में से एक है। उन्होंने कहा कि यह नागरिक समाज संगठनों (सीएसओ) को लोगों की आकांक्षाओं को आवाज देने के लिए एक मंच प्रदान करता है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले उप मुख्यमंत्री चोवना मीन ने शिखर सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए सोमवार को अधिकारियों और हितधारकों के साथ एक समीक्षा बैठक की।

अधिकारियों ने बताया कि उप मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधियों के ठहरने वाले स्थानों और आयोजन स्थलों का निरीक्षण किया।

उन्होंने, सी-20 प्रतिनिधियों की प्रस्तावित यात्रा के लिए दो गांवों जोना-प्रथम और एम्पोंग का भी चयन किया, जहां प्रतिनिधियों को अरुणाचल प्रदेश के गांवों की एक झलक देखने को मिलेगी।










संबंधित समाचार