देश में मक्खन और इन डेयरी उत्पादों का नहीं होगा आयात, जानिये सरकार की पूरी योजना

केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री परशोत्तम रुपाला ने शुक्रवार को यह स्पष्ट किया कि देश में मक्खन जैसे डेयरी उत्पादों का आयात नहीं किया जाएगा बल्कि सरकार आपूर्ति बढ़ाने के लिए बड़े एवं अप्रयुक्त घरेलू क्षेत्र की मदद लेगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 14 April 2023, 1:53 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री परशोत्तम रुपाला ने शुक्रवार को यह स्पष्ट किया कि देश में मक्खन जैसे डेयरी उत्पादों का आयात नहीं किया जाएगा बल्कि सरकार आपूर्ति बढ़ाने के लिए बड़े एवं अप्रयुक्त घरेलू क्षेत्र की मदद लेगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रुपाला ने एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘इसमें कोई सचाई (डेयरी उत्पादों की किल्लत) नहीं है। आयात नहीं किया जाएगा।’’ उन्होंने कहा कि देश में दूध की कमी नहीं है और सरकार इस ओर नजर बनाए हुए है।

डेयरी मंत्री ने कहा, ‘‘मांग बढ़ गई है। हमारे यहां अप्रयुक्त क्षेत्र बहुत बड़ा है जिसका लाभ उठाने का प्रयास किया जाएगा। हम उचित प्रबंध करेंगे, चिंता की कोई बात नहीं है।’’ उन्होंने किसानों और उपभोक्ताओं को बेफिक्र रहने को कहा।

डेयरी उत्पादों के खुदरा मूल्य में वृद्धि के बारे में उन्होंने कहा कि दामों को लेकर भी चिंता नहीं की जानी चाहिए और किसानों को अच्छे दाम मिल रहे हैं।

Published : 
  • 14 April 2023, 1:53 PM IST

Related News

No related posts found.