मोदी सरकार के तीन साल के जश्न के विरोध में व्यापारियों ने किया अनोखा प्रदर्शन..

डीएन संवाददाता

केन्द्र की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने तीन साल पूरे कर लिए हैं लेकिन इसके विरोध में कानपुर के व्यापारियों ने अनोखा प्रदर्शन किया।

कटोरा लेकर विरोध जताते व्यापारी
कटोरा लेकर विरोध जताते व्यापारी


कानपुर: मोदी सरकार को सत्ता में काबिज हुए आज तीन साल पूरे हो गये जहां भाजपा जश्न मना रही है वही इस सरकार से प्रताड़ित उत्तर प्रदेश व्यापार संगठन के कानपुर इकाई के व्यापारियों ने कटोरा लेकर एक व्यापारी पंचायत का आयोजन किया। व्यापारी नेता अभिमन्यु गुप्ता ने सभी व्यापारियों के साथ बैठक कर पंचायत करते हुए कहा कि सरकार के वायदे धरे के धरे रह गए हैं।

 

यह भी पढ़ें | कानपुर: हाथों में सिक्के लेकर आरबीआई के खिलाफ प्रदर्शन

व्यापारी नेता ने बताया कि देश का व्यापारी नोट बंदी के बाद पूरी तरह से परेशान है और बर्बाद हो चुका है। उन्होंने कहा कि व्यापारी इस सरकार से पूरी तरह से त्रस्त है आये दिन व्यापारियों के साथ लूट डकैती हो रही है लेकिन उस पर सरकार का कोई ध्यान नही है।

 

यह भी पढ़ें | कानपुर: सिंघाड़ा व्यापारियों ने निकाली जीएसटी की अर्थी, सरकार की नीतियों पर उठाए सवाल

गुप्ता ने कहा कि ऑन लाइन व एफ़डीआई के कारण खुदरा व्यापारी भी परेशान है।व्यापारी नेता ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि काले धन के नाम पर व्यापारियों और उद्यमियों का पैसा बैंक में जमा करवा कर लाइन में खड़ा कर दिया गया और धोका दिया गया।

 










संबंधित समाचार