मोदी सरकार के तीन साल के जश्न के विरोध में व्यापारियों ने किया अनोखा प्रदर्शन..

केन्द्र की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने तीन साल पूरे कर लिए हैं लेकिन इसके विरोध में कानपुर के व्यापारियों ने अनोखा प्रदर्शन किया।

Updated : 26 May 2017, 6:03 PM IST
google-preferred

कानपुर: मोदी सरकार को सत्ता में काबिज हुए आज तीन साल पूरे हो गये जहां भाजपा जश्न मना रही है वही इस सरकार से प्रताड़ित उत्तर प्रदेश व्यापार संगठन के कानपुर इकाई के व्यापारियों ने कटोरा लेकर एक व्यापारी पंचायत का आयोजन किया। व्यापारी नेता अभिमन्यु गुप्ता ने सभी व्यापारियों के साथ बैठक कर पंचायत करते हुए कहा कि सरकार के वायदे धरे के धरे रह गए हैं।

 

व्यापारी नेता ने बताया कि देश का व्यापारी नोट बंदी के बाद पूरी तरह से परेशान है और बर्बाद हो चुका है। उन्होंने कहा कि व्यापारी इस सरकार से पूरी तरह से त्रस्त है आये दिन व्यापारियों के साथ लूट डकैती हो रही है लेकिन उस पर सरकार का कोई ध्यान नही है।

 

गुप्ता ने कहा कि ऑन लाइन व एफ़डीआई के कारण खुदरा व्यापारी भी परेशान है।व्यापारी नेता ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि काले धन के नाम पर व्यापारियों और उद्यमियों का पैसा बैंक में जमा करवा कर लाइन में खड़ा कर दिया गया और धोका दिया गया।

 

Published : 
  • 26 May 2017, 6:03 PM IST

Related News

No related posts found.