आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सवारियों से भरी बस ट्रक से भिड़ी, 10 घायल

डीएन ब्यूरो

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शनिवार देर रात यात्रियों से भरी एक बस आगे चल रहे ट्रक से भिड़ गई। इस हादसे में बस में सवार 10 यात्री घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

एक्सप्रेस-वे (फाइल)
एक्सप्रेस-वे (फाइल)


आगरा: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शनिवार देर रात यात्रियों से भरी एक बस आगे चल रहे ट्रक से भिड़ गई। इस हादसे में बस में सवार 10 यात्री घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह हादसा शनिवार रात दो बजे के आसपास हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए आगरा के एस एन मेडिकल कॉलेज भेजा और बाकी यात्रियों को दूसरी बस में बैठाकर गंतव्य के लिए रवाना किया।

यह भी पढ़ें | लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, एक की मौके पर मौत

फतेहाबाद के थाना प्रभारी त्रिलोकी सिंह ने बताया कि बस और ट्रक को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि बस सवार यात्रियों ने बताया है कि चालक को अचानक झपकी आने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक से जा भिड़ा।

सिंह के मुताबिक, इस हादसे में बस में सवार 10 यात्री घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। उन्होंने बताया कि घायलों का एस एन मेडिकल कॉलेज में इलाज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें | आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पलटी 60 यात्रियों से भरी डबल डेकर बस, एक की मौत, 25 से अधिक जख्मी

 










संबंधित समाचार