गुरुग्राम में बस अग्निकांड : आरोपी चालक व सहायक की पहचान हुई

डीएन ब्यूरो

गुरुग्राम पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि उस बस के चालक और सहायक की पहचान कर ली है, जिसमें कल रात दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर आग लग गई थी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गुरुग्राम में बस अग्निकांड
गुरुग्राम में बस अग्निकांड


गुरुग्राम: पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि उस बस के चालक और सहायक की पहचान कर ली है, जिसमें कल रात दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर आग लग गई थी।

इस घटना में एक महिला और उसकी पांच साल की बेटी की मौत हो गई। बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे चलती स्लीपर बस में आग लगने से माया (28) और दीपाली (5) की मौत हो गई जबकि 29 अन्य घायल हो गए।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, बस चालक और उसके सहायक की पहचान कर ली गई है और दोनों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

जांच के दौरान, पता चला कि जिस बस में आग लगी, उसमें कुछ 'प्रतिबंधित वस्तुएं' रखी गई थीं। अपुष्ट खबरों के अनुसार, बस में एक गैस सिलेंडर था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि कुल घायलों में से 11 को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से दो लोगों को गंभीर हालत में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया।

सिविल अस्पताल के डॉक्टर मानव ने कहा कि सभी घायल 30 से 50 फीसदी तक झुलस गए हैं लेकिन उनकी हालत स्थिर है।

पुलिस के अनुसार, माया के पति दिनेश कुमार ने शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद बुधवार देर रात सेक्टर 40 थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 304-ए (लापरवाही के कारण मौत) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।










संबंधित समाचार