Road Accident: बस कंडक्टर की मौत, 14 अन्य घायल

जिले के लजवानां कलां गांव के पास एनएच 152 डी परएक ट्रक ने एक बस को टक्कर मार दी। इस घटना में एक बस कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई और 14 अन्य यात्री घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 19 February 2023, 11:31 AM IST
google-preferred

जींद: के लजवानां कलां गांव के पास एनएच 152 डी प एक ट्रक ने एक बस को टक्कर मार दी। इस घटना में एक बस कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई और 14 अन्य यात्री घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जुलाना थाना प्रभारी समरजीत ने बताया कि जयपुर से एक बस एनएच-152 डी से चंडीगढ़ के लिए जा रही थी। उन्होंने बताया कि जब बस लजवाना कलां गांव के पास पहुंची तो कोहरे के कारण एक ट्रक ने एक बस को टक्कर मार दी, जिसमें राजस्थान के झुंझुनू निवासी 25 वर्षीय सचिन की मौके पर ही मौत हो गई और 14 अन्य यात्रियों को चोटें आईं।

उन्होंने बताया कि सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से सात यात्रियों को गंभीर अवस्था के चलते पीजीआई, रोहतक भेज दिया गया। मृत व्यक्ति के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जींद के सामान्य अस्पताल भेज दिया गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

Published : 
  • 19 February 2023, 11:31 AM IST

Related News

No related posts found.