Discount: Datsun की इस 7-सीटर कार पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, जानें क्या है कीमत

जापान की वाहन निर्माता कंपनी Datsun नए साल के मौके पर अपनी गाड़ियों पर बंपर ऑफर दे रही है। अगर आप कम बजट में अच्छी गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छा मौका है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 January 2021, 4:37 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः अगर आपका बड़ा परिवार है गाड़ी खरीदने का बजट कम है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। Datsun Go Plus इस समय देश की सबसे सस्ती 7 सीटर कार है और इस कार पर आपको अच्छा डिस्काउंट भी मिल सकता है।

यह Datsun का फ्लैगिशप मॉडल है और कंपनी अपने फ्लैगशिप और एमपीवी गो प्लस मॉडल पर 40,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। अगर ग्राहक इस कार को खरीदते हैं तो उन्हें 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा। इस कार की कीमत 4.25 लाख रुपये से लेकर 6.99 लाख रुपए के बीच है।

अगर इस कार के फीचर की बात करें तो इसमें आपको कई सारे फीचर मिल सकते हैं। कंपनी ने हाल ही में इसे नए BS6 इंजन के साथ अपडेट कर बाजार में उतारा है। फिलहाल यह कार केवल पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उपलब्ध है, लेकिन यह मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आती है। कंपनी ने इसमें 7 इंच का ट्चस्क्रिन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया है। इसके अलावां इसमें 14 इंच का एलॉय व्हील, मैनुअल AC, रियर पार्किंग सेंसर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), डुअल फ्रंट एयरबैग, स्पीड अलर्ट और ऑटो डोर लॉक जैसा फीचर दिया गया है।