फतेहपुर: रास्ता बंद कर मंदिर तोड़ने का प्रयास, दबंगों के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश
यूपी के फतेहपुर जिले के तेलियानी ब्लॉक के कोर्राई गांव के ग्रामीणों मेमं कुछ दबंगों के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर जिले के तेलियानी ब्लॉक के कोर्राई गांव के ग्रामीणों मेमं कुछ दबंगों के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है। दबंगों पर रास्ता बंद करने और मंदिर को तोड़ने के प्रयास करने के आरोप लगाये गये हैं।
सोमवार को ग्रामीण कलेक्ट्रेट परिसर पहुचे और उन्होंने जिलाधिकारी के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि गांव के कुछ दबंगों ने गाटा संख्या 245 पर सड़क का रास्ता को बन्द कर रहे हैं। सड़क के रास्ते पर बने मंदिर को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर में दर्शनार्थियों से भरी ट्रैक्टर की ट्राली पलटने से 20 लोग घायल
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ग्रामीण गुलाब सिंह,तारा देवी, कुशमा देवी, सुहाना देवी, श्यामकली, सरोज कुमारी, दिनेश ने आरोप लगाया कि सड़क के रास्ते को रोकने वाले दबंगों की शिकायत कई बार थाना पुलिस में किया गया लेकिन कोई सुनवाई नही हुई है। जिसके बाद प्रयागराज न्यायालय अपर आयुक्त के यहां वाद दायर किया गया। लेकिन दबंगों ने न्यायालय के द्वारा लगाई गई रोक के आदेश को दरकिनार कर मंदिर तोड़ने की धमकी दे रहे है।
ग्रामीणों ने कहा कि उन्होंने सोमवार को जिलाधिकारी से मिलकर दबंगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग के साथ ही रास्ते पर बने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की प्रशासन से मांग की है।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव
जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाने आयी रामरती, निर्मला देवी, भानु प्रताप, राकेश कुमार, विद्या यादव, मनोरमा देवी सहित अन्य गांव के लोग मौजूद रहे।