Crime in Mainpuri: दबंगों ने विद्युत विभाग में तैनात संविदा कर्मचारी के साथ की मारपीट
मैनपुरी में दबंगों ने विद्युत विभाग में तैनात संविदा कर्मचारी के साथ मारपीट की है, जिससे वह घायल हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
मैनपुरी: जनपद में दबंगों द्वारा विद्युत विभाग में तैनात संविदा कर्मचारी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस मारपीट में कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सिर में कई टांके आये हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें |
Crime in Deoria: दरवाजा खुलवाने से नाराज भतीजे ने की चाचा की हत्या
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मामला मैनपुरी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गढ़िया का है। यहां दबंगों ने विद्युत विभाग में तैनात संविदा कर्मचारी अरविंद कुमार के साथ मारपीट की, जिससे उसके सिर में चोट लग गई। पीड़ित के सिर में 5-6 टांके लगे हैं। वहीं पीड़ित थाने में शिकायत करने पहुंचा तो कई सुनवाई नहीं हुई और दबंग पीड़ित को लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इस मामले में पीड़ित अपने साथ हुई मारपीट की घटना का मुकदमा दर्ज कराने के लिए भटक रहा है।
यह भी पढ़ें |
Ghaziabad: 19 किलो गांजे के साथ भाई-बहन गिरफ्तार, 3 फरार
पीड़ित अरविंद का बयान
पीड़ित लाइनमैन अरविंद कुमार ने बताया कि हमारे ऊपर फायर किया गया। फिर 4-5 लड़के आये और सरिया व डंडों से मारने लगे। पीड़ित ने कहा कि पुलिस को घर बताने पर हमारे साथ मारपीट की गई है। जेब में फोन और कुछ पैसे थे वो भी दबंग ले गये। अरविंद का कहना है कि थाने गये तो हमारा मुकदमा भी नहीं लिखा गया। हमारे सिर में 5-6 टांके लगे हैं। हमें न्याय मिलना चाहिए और हमारी एफआईआर लिखी जानी चाहिए।