Firing in Mau: मऊ में BJP MLA के गनर से चली दनादन गोलियां, बाल-बाल बचे दारोगा समेत कई लोग, जानिये पूरी घटना

मऊ से डाइनामाइट न्यूज़ पर इस समय एख बड़ी खबर सामने आ रही है। जनपद के मौलाना आज़ाद शिक्षण संस्थान में उस समय हड़कंप मच गया, जब वहां विधायक उमेश द्विवेदी के प्राइवेट गनर की गन से गोलियां चली। गोली चलने से दरोगा सहित कई लोगों की जान बाल-बाल बच गई।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 June 2024, 6:27 PM IST
google-preferred

मऊ: जनपद के मौलाना आज़ाद शिक्षण संस्थान में उस समय हड़कंप मच गया, जब वहां विधायक उमेश द्विवेदी के प्राइवेट गनर की गन से गोलियां चली। गोली चलने से दरोगा सहित कई लोगों की जान बाल-बाल बच गई। घटना के बाद मौके पर भारी अफरा-तफरी मच गई। गोली चलने को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के परदहा इलाके में मौलाना आज़ाद शिक्षण संस्थान में आपसी विवाद को लेकर सोमवार को बीजेपी विधायक के गनर सहित तमाम लोग संस्थान में गये थे। मामले को लेकर सभी लोग बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान गनर के गन से अचानक गोलियां चल गई।

मौके पर पुलिस

पुलिस ने बताया कि गनर को हिरासत में ले लिया गया है। अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है। कुछ लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस किसी स्थान पर लेकर गई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक संस्थान में इस घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। बिना नम्बर के दो स्कार्पियो को सीज किया गया है। 

Published :