फरेंदा कस्बे में सिरदर्द बनी बुलेट मोटरसाइकिलें, पुलिस से लेकर एआरटीओ मौन

डीएन ब्यूरो

बुलेट मोटरसाइकिलों का ध्वनि प्रदूषण इन दिनों फरेन्दा कस्बे में आम है लेकिन पुलिस से लेकर एआरटीओ मौन हैं। जिससे आम जनता में नाराजगी है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव

फाइल फोटो
फाइल फोटो


फरेन्दा (महराजगंज): फरेंदा कस्बे में इन दिनों बाइकों में तेज आवाज का साइलेंसर लोगों के लिए सिर दर्द बना हुआ है।

अधिकांश लोग बाइक खरीदने के बाद कंपनी से मिले साइलेंसर को निकालकर तेज ध्वनि करने वाले नए साइलेंसर लगाकर कस्बे की सड़कों पर सरेआम ध्वनि प्रदूषण कर रहे हैं।

जिससे लोग परेशान हो चुके हैं। कुछ महीने पहले तो महज बुलेट में ही तेज ध्वनि वाले साइलेंसर देखने को मिलते थे। मगर इन दिनों शौकीन लोग मोटर साइकिल में नए साइलेंसर को निकाल कर लंबी पाइप वाली साइलेंसर लगा रहे हैं।

जिससे तेज ध्वनि के साथ साथ पटाखे की आवाज निकलती है। बाइकों की एक्सिलेटर बढ़ाकर गलियों में सरेआम ध्वनि प्रदूषण की जा रही हैं। जिसके घर में सो रहे छोटे बच्चे या फिर हार्ट के मरीजों को काफी परेशानी हो रही है।

बंदूक की गोली की तरह निकलती है आवाज

बुलेट बाइक से निकलने वाली आवाज हूबहू किसी बंदूक से निकलने वाली आवाज के समान है। जिसके चलते लोग भी काफी भ्रमित होते रहते है कि कहीं गोली चल गई होगी।

प्रत्येक बुलेट मोटरसाइकिल की हो जांच

पुलिस समय-समय पर कार्यवाही करने की दावा करती है वहीं इसके बावजूद भी पूर्णता इस पर रोक नहीं लग पा रही है।










संबंधित समाचार