BulandShahr: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक को मारी टक्कर दो छात्रों की मौत, एक घायल, चालक गाड़ी लेकर फरार

बुलंदशहर जिले के स्याना इलाके में सोमवार सुबह एक तेज गति वाले वाहन (कैंटर) की चपेट में आकर बाइक सवार दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 16 October 2023, 12:58 PM IST
google-preferred

बुलंदशहर: बुलंदशहर जिले के स्याना इलाके में सोमवार सुबह एक तेज गति वाले वाहन (कैंटर) की चपेट में आकर बाइक सवार दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। 

हादसे के बाद वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। छात्रों की मौत से गुस्साए परिजनों और अन्य लोगों ने गढ़ मार्ग जाम कर दिया। लेकिन मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया।

पुलिस के मुताबिक, स्याना कोतवाली इलाके के नयाबांस गांव के रहने वाले आरजू और गौरव एक निजी स्कूल में नौवीं कक्षा के छात्र थे और दोनों की उम्र करीब 15 साल थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार स्याना के पुलिस क्षेत्राधिकारी भास्कर कुमार ने बताया कि सोमवार को गौरव के पिता दोनों को मोटरसाइकिल पर बैठाकर स्कूल छोड़ने जा रहे थे, लेकिन स्याना-गढ़ मार्ग पर एक मोड़ पर पीछे से आ रहे कैंटर ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल सवार दोनों छात्र बुरी तरह घायल हो गए जबकि गौरव के पिता मामूली रूप से घायल हो गए। उन्होंने कहा कि घायल छात्रों को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया गया।

छात्रों की मौत की खबर सुनकर गुस्साए परिजनों ने गढ़ मार्ग को जाम कर दिया। लेकिन मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया।

स्याना की उपजिलाधिकारी प्रियंका गोयल ने बताया कि मृतक छात्रों के परिजनों ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है। गोयल ने कहा कि नियमानुसार यथोचित सहायता यथाशीघ्र उनको उपलब्ध कराई जाएगी।

स्याना के पुलिस क्षेत्राधिकारी भास्कर कुमार ने बताया यह घटना सुबह साढ़े सात बजे की है। उन्होंने कहा कि कैंटर की रफ्तार अधिक होने की वजह से हादसा हुआ। कुमार ने बताया कि दोनों छात्रों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए गए हैं।

Published : 
  • 16 October 2023, 12:58 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement