बुलंदशहर: एक थप्पड़ के बदले दोस्त की जान लेने वाला संदीप उर्फ अंकुर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश बुलंदशहर से 7 जून को हैरान करने वाली खबर सामने आई थी, यहां दोस्तों के बीच पेशाब की एक बूंद को लेकर विवाद हो गया और विवाद इस कदर बढ़ा कि मामला हत्या तक पहुंच गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 June 2024, 5:52 PM IST
google-preferred

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश बुलंदशहर से 7 जून को  हैरान करने वाली खबर सामने आई थी, यहां दोस्तों के बीच पेशाब की एक बूंद को लेकर विवाद हो गया और विवाद इस कदर बढ़ा कि मामला हत्या तक पहुंच गया। 

सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव सरायघासी में कुछ दोस्त शराब पार्टी के बाद घर जा रहे थे, तभी एक दोस्त पेशाब करने लगा। पेशाब की कुछ छीटें एक लड़के पर पड़ गई, इससे भड़ककर पेशाब कर रहे शख्स को थप्पड़ जड़ दिया। इस थप्पड़ से पेशाब कर रहा शख्स आग बबूला हो गया और उसने अपने ही दोस्त राहुल की कैची से गोदकर करदी  निर्मम हत्या कर दी।

यह भी पढें: दोस्त बना दोस्त का कातिल, धारदार हथियार से चेहरे पर किए ताबड़तोड़ वार, बेरहमी से की हत्या

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार 7 जून रात को हुई वारदात के बाद से ही संदीप उर्फ अंकुर फरार था, जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 

Published :