Bulandshahar: तीन हजार क्विंटल राशन गबन के मामले में DSO समेत चार निलंबित

बुलंदशहर में तीन हजार क्विंटल राशन का गबन करने के मामले में शासन ने खाद्य विपणन अधिकारी और डीएसओ सहित चार को निलंबित कर दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 June 2024, 1:19 PM IST
google-preferred

बुलंदशहर: ब्लॉक में राशन माफिया ने अधिकारियों के साथ मिलकर करीब तीन हजार क्विंटल राशन को बाजार में बेच दिया था। अमर उजाला में खबर प्रकाशित होने के बाद डीएम सीपी सिंह ने मामले में जांच समिति गठित की थी।

जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर मामले में विपणन निरीक्षक सुधीर कुमार, परिवहन ठेकेदार रविंद्र सिंह, राशन माफिया वकील खान, लेबर ठेकेदार शिब्बू उर्फ शिवकुमार और निजी कर्मचारी अंकुर समेत सात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। मामले में डीएम ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी जेया करीम, जिला पूर्ति अधिकारी सुनील कुमार और पूर्ति निरीक्षक सदर विवेक श्रीवास्तव के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राशन माफिया अंकुर और राशन डीलर किशनलाल, उटरावली गांव राशन डीलर और जलालुद्दीन की ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें आरोपी राशन डीलर भी माफिया से मिलीभगत करते हुए राशन को खरीदकर पूरा करने की बात कर रहे थे। इसके बाद ठेकेदार की शिकायत पर मामले में शासन से अपर आयुक्त कामता प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जांच टीम का गठन किया गया था।

टीम जांच कर लखनऊ लौटी तो मंगलवार को खाद्य एवं रसद विभाग के आयुक्त सौरभ बाबू ने मामले में खाद्य विपणन अधिकारी जेया अहमद करीम, जिला पूर्ति अधिकारी सुनील कुमार, भारतीय खाद्य निगम डिपो खुर्जा के विपणन निरीक्षक सुधीर कुमार और पूर्ति निरीक्षक सदर विवेक श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया। 

Published :