Monkeypox:अर्जेंटीना में भी सामने आये मंकीपॉक्स के मामले, जानिये ताजा स्थिति

डीएन ब्यूरो

अर्जेंटीना में मंकीपॉक्स के दो मामले सामने आए। दोनों मामले हाल ही में स्पेन से अर्जेंटीना पहुंचे दो पुरुषों में दर्ज किए गए, जिससे लातिन अमेरिका में पहली बार इस संक्रमण की मौजूदगी की पुष्टि हुई। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

अर्जेंटीना में भी मंकी पॉक्स के मामले
अर्जेंटीना में भी मंकी पॉक्स के मामले


ब्यूनस आयर्स: अर्जेंटीना में मंकी पॉक्स के दो मामले सामने आए। दोनों मामले हाल ही में स्पेन से अर्जेंटीना पहुंचे दो पुरुषों में दर्ज किए गए, जिससे लातिन अमेरिका में पहली बार इस संक्रमण की मौजूदगी की पुष्टि हुई।

अर्जेंटीना के स्वास्थ्य मंत्रालय ने पहले ब्यूनस आयर्स के एक व्यक्ति के मंकी पॉक्स से संक्रमित होने की बात कही थी। यह व्यक्ति हाल ही में स्पेन से लौटा था। मंत्रालय ने बाद में एक बयान जारी कर बताया कि इस सप्ताह की शुरुआत में अर्जेंटीना आए स्पेन के एक नागरिक में भी मंकी पॉक्स संक्रमण की पुष्टि हुई है।

यह भी पढ़ें | Monkeypox: मेक्सिको में भी मंकीपॉक्स के मामले की पुष्टि, जानिये रोकथाम के लिये क्या हो रहे उपाय

अधिकारियों ने संक्रमितों के बारे में कोई अन्य जानकारी नहीं दी है। उन्होंने कहा, “दोनों की हालत स्थिर है। उन्हें पृथक-वास में रखा गया है और उनका उपचार जारी है।”

मंत्रालय के मुताबिक, स्पेन से लौटे दोनों मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जांच की जा रही है और अभी तक किसी में संक्रमण के लक्षण सामने नहीं आए हैं। (एपी)

यह भी पढ़ें | स्टार फुटबाल मेसी: प्रतिबंध के खिलाफ अपील कर सकते हैं










संबंधित समाचार