हाथरस कांड: मायावती ने की CBI जांच की मांग..कहा-पीड़िता को न्याय दिलाने में राष्ट्रपति करें मदद
हाथरस गैंगरेप का मामला अब और तूल पकड़ता जा रहा है। अब इस मामले पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने सीबीआई जांच की मांग की है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..
लखनऊ: हाथरस गैंगरेप का मामला अब और तूल पकड़ता जा रहा है। अब इस मामले पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने सीबीआई जांच की मांग की है।
1. हाथरस जघन्य गैंगरेप काण्ड को लेकर पूरे देश में ज़बरदस्त आक्रोश है। इसकी शुरूआती आई जाँच रिपोर्ट से जनता सन्तुष्ट नहीं लगती है। अतः इस मामले की CBI से या फिर माननीय सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जाँच होनी चाहिये, बी.एस.पी. की यह माँग। 1/2
यह भी पढ़ें | Hathras Gang rape: हाथरस कांड की जांच में बड़ा मोड़, योगी सरकार के पत्र के बाद केस में CBI की एंट्री
— Mayawati (@Mayawati) October 3, 2020
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि हाथरस जघन्य गैंगरेप काण्ड को लेकर पूरे देश में जबरदस्त आक्रोश है। इसकी शुरूआती आई जांच रिपोर्ट से जनता सन्तुष्ट नहीं लगती है। अतः इस मामले की CBI से या फिर माननीय सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच होनी चाहिए।
2. साथ ही, देश के माननीय राष्ट्रपति यू.पी. से आते हैं व एक दलित होने के नाते भी इस प्रकरण में ख़ासकर सरकार के अमानवीय रवैये को ध्यान में रखकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिये दखल देने की भी उनसे पुरज़ोर अपील। 2/2
यह भी पढ़ें | Hathras Case: हाथरस कांड के चारों आरोपियों के खिलाफ CBI ने दाखिल की चार्जशीट, गैंगरेप, हत्या, छेड़छाड़ के संगीन आरोप
— Mayawati (@Mayawati) October 3, 2020
इसके साथ ही मायावती ने एक अन्य ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा कि देश के माननीय राष्ट्रपति यूपी से आते हैं व एक दलित होने के नाते भी इस प्रकरण में ख़ासकर सरकार के अमानवीय रवैये को ध्यान में रखकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिये दखल देने की भी उनसे पुरज़ोर अपील।