बलरामपुर: बैंक का नेटवर्क फेल होने से ग्राहफों को उठानी पड़ रही है भारी परेशानी

डीएन ब्यूरो

जिले में अधिकांश बैकों में नेटवर्क की समस्या होने के कारण ग्राहकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आये दिन बैकों के नेटवर्क फेल होते रहते है लेकिन इसपर ध्यान देने वाला कोई नहीं है।

बैंकों में नेटवर्क फेल होने को लेकर बात करते ग्राहक
बैंकों में नेटवर्क फेल होने को लेकर बात करते ग्राहक


बलरामपुर: सरकारी कर्मचारियों की कार्यशैली ने ही सरकारी विभागों की अलग पहचान बना रखी है। यही कारण है कि लोगों का भरोसा सरकारी सेवाओं से उठता जा रहा है। फिर चाहे वह शिक्षा, चिकित्सा हो या फिर नेटवर्क। जिले में बीएसएनएल का नेटवर्क ध्वस्त होने से सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अटल पेंशन योजना, किसान बीमा, जन धन योजना, मुद्रा लोन, बीमा योजना सहित अन्य योजनाओं पर पलीता लग रहा है।

 

बीएसएनएल नेटवर्क के बारे में लोगों का कहा है कि जिले में आए दिन बीएसएनल का नेटवर्क ध्वस्त रहता है और विभाग में सुनवाई के लिए कोई नहीं है। जिले में अधिकांश बैकों ने इन्टरनेट सुविधा के लिए बीएसएनएल की ब्रास बैंड सेवा लेते है। लेकिन आए दिन नेटवर्क गायब होने से ग्राहक तो पस्त है ही साथ ही बैंक कर्मचारियों का भी बुरा हाल है। कैनरा बैंक के ग्राहक एल तिवारी ने बताया कि उन्होने बैंक में केसीसी का अपलाई किया था। सारी प्रक्रिया बैंक द्वारा पूरी हो चुकी है लेकिन नेटवर्क फाल्ट के चलते पैसा ट्रासंफर नही हो पा रहा है जिसके लिए वह एक हफ्ते से दौड़ रहे है। वहीं अभिषेक व संजय का कहना है कि वह लेन देन के लिए कई दिनों से दौड़ रहे लेकिन नेटवर्क न होने से काम नही हो रहा है। ऐसे कई ग्राहक है जिन्हे नेटवर्क न होने से बैंक के चक्कर लगाने पर मजबूर है।

यह भी पढ़ें | बीएसएनएल का नया तोहफा, 49 रुपए में अनलिमिटेड कॉल

 

नेटवर्क ध्वस्त होने से होता है नुकसान

कैनरा बैंक के मैनेजर अभय मिश्र ने बताया कि नेटवर्क न होने से ग्राहकों को असुविधा होती है। जिसका हमें खेद है। वहीं नेटवर्क के चलते काम पेडिंग हो जाता है और कर्मचारियों पर भी बोझ बढ़ने लगता है।  इसकी शिकायत बीएसएनएल विभाग सहित जिलाधिकारी से भी की गई है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें | हाईटेक होने जा रही है संगम नगरी..

वहीं इस बारे में बात करते हुए गोंडा के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक भारत संचार निगम लिमिटेड का कहना है कि गोंडा से नेटवर्क पूरी तरह से संचालित है। बलरामपुर जिले में विधुत के पोल लग रहे है। जिसे लगाने के लिए खुदाई होती है इसी दौरान केबिल कट जाती है। कार्य युद्ध स्तर पर चालू है। शीघ्र ही पूरी सुविधाएं ग्राहकों को मिलने लगेगी। 










संबंधित समाचार