बीएसएफ ने अमृतसर में ड्रोन से गिराई गई हेरोइन बरामद की

डीएन ब्यूरो

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सीमा पार से संचालित एक ड्रोन द्वारा अमृतसर के एक गांव में कथित रूप से गिराई गई करीब 1.5 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

हेरोइन बरामद (फाइल)
हेरोइन बरामद (फाइल)


अमृतसर: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सीमा पार से संचालित एक ड्रोन द्वारा अमृतसर के एक गांव में कथित रूप से गिराई गई करीब 1.5 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

बल के एक अधिकारी ने एक बयान में कहा कि सीमावर्ती गांव दाओके में तैनात बीएसएफ के जवानों ने रविवार रात करीब 10 बजे पास के खेतों में कुछ गिराए जाने की आवाज सुनी।

यह भी पढ़ें | बीएसएफ ने अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट एक खेत से पांच किलोग्राम हेरोइन बरामद की

उन्होंने बताया कि बीएसएफ जवानों ने तत्काल पूरे इलाके को घेर लिया और सभी संबंधित एजेंसियों को इसकी जानकारी दी गई। इलाके की तलाशी के दौरान एक बैग बरामद किया गया।

अधिकारी ने बताया कि बैग खोलने पर चार पैकेट मिले जिनमें 1.590 किलोग्राम हेरोइन थी।

यह भी पढ़ें | Punjab: बीएसएफ ने किया हेरोइन के साथ एक ड्रोन बरामद, जानिए पूरा मामला

 










संबंधित समाचार