बीएसएफ ने ड्रोन से सीमा पर लाई गई दो किलो हेरोइन की बरामद, चार गिरफ्तार, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

राजस्थान में गंगानगर जिले के घड़साना थाना क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मंगलवार देर रात दो किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई और इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। यह हेरोइन सीमा पार से ड्रोन से लाई गई थी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

सीमा पार से ड्रोन से लाई गई दो किलो हेरोइन बरामद की, चार गिरफ्तार
सीमा पार से ड्रोन से लाई गई दो किलो हेरोइन बरामद की, चार गिरफ्तार


जयपुर: राजस्थान में गंगानगर जिले के घड़साना थाना क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मंगलवार देर रात दो किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई और इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। यह हेरोइन सीमा पार से ड्रोन से लाई गई थी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस उपाधीक्षक (अनूपगढ) रामेश्वर लाल ने बुधवार को बताया कि बीएसएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अनूपगढ़ कस्बे की की टीबा पोस्ट और सुरमा पोस्ट के बीच गांव 22 एमडी के पास दो किलोग्राम हेरोइन और ड्रोन बरामद किये गये। उन्होंने बताया कि इसी ड्रोन के माध्यम से सीमा पार से हेरोइन पहुंचायी गयी थी।

उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान हेरोइन की खेप लेने आये कैलाश सैनी, जनाब अली, राजपाल, जयमल सिंह को गिरफ्तार किया गया है। मामले में आगे जांच की जा रही है।










संबंधित समाचार