भारत-पाकिस्तान सीमा पर 3 पाकिस्तानी मछुआरे पकड़े गये, नाव भी जब्त

डीएन ब्यूरो

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बुधवार को गुजरात के कच्छ जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के समीप एक खाड़ी से तीन पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा और उनकी नौका जब्त कर ली। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

बीएसएफ ने  पाकिस्तानी मछुआरे को पकड़ा
बीएसएफ ने पाकिस्तानी मछुआरे को पकड़ा


अहमदाबाद: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बुधवार को गुजरात के कच्छ जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के समीप एक खाड़ी से तीन पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा और उनकी नौका जब्त कर ली।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि ये मछुआरे सरक्रीक में भारतीय सीमा में आ गये थे। उनकी पहचान कराची के निवासी सैयद गुलाम मुर्तुजा (65), बशीर जावद (60) और अकबर अली अब्दुल गनी (54) के रूप में की गयी है।

इन तीनों ने बीएसएफ अधिकारियों को बताया कि वे अनजाने में भारतीय क्षेत्र में पहुंच गये क्योंकि उनकी नौका के इंजन में खराबी आ गयी थी और ऊंची लहर एवं तेज हवा के चलते उनकी नौका इधर आ गयी।

बीएसएफ ने कहा कि उनके पास से या उनकी नौका से कुछ भी संदिग्ध सामान नहीं मिला है।










संबंधित समाचार