बीएसएफ ने पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया, जानिये अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हुई पूरी कार्रवाई के बारे में

डीएन ब्यूरो

पंजाब के तरनतारन जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास शुक्रवार को एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया गया। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

तरनतारन में बीएसएफ ने घुसपैठिया को मार गिराया
तरनतारन में बीएसएफ ने घुसपैठिया को मार गिराया


चंडीगढ़: पंजाब के तरनतारन जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास शुक्रवार को एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया गया। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें | बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक और पाकिस्तानी घुसपैठिया को मार गिराया, जानिये पूरी कार्रवाई

अधिकारी ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने सुबह थेकलां गांव के पास एक व्यक्ति की संदिग्ध हरकत देखी।

यह भी पढ़ें | बीएसएफ ने अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा मार गिराया एक और पाकिस्तानी ड्रोन, जानिये पूरा अपडेट

अधिकारी ने बताया कि जवानों ने घुसपैठिए को ललकारा और रुकने को कहा, लेकिन वह नहीं रुका और आगे बढ़ता रहा। उन्होंने बताया कि खतरे को भांपते हुए बीएसएफ कर्मियों ने गोली चला दी, जिससे उक्त व्यक्ति मौके पर ही मारा गया।










संबंधित समाचार