महराजगंज: BSA की जांच में खुली अध्यापकों की पोल, कई मिले नदारत तो कोई दिखा लापरवाह, इन शिक्षकों पर गिरी गाज, जानें पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जनपद में इन दिनों प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के गैर जिम्मेदाराना रवैये को लेकर चारों तरफ चर्चा का माहौल है। इस बीच बीएसए की जांच में विद्यालयों की पोल खुलती दिख रही है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी ख़बर

जांच करने पहुंचे बीएसए
जांच करने पहुंचे बीएसए


महराजगंज: शुक्रवार को बीएसए आशीष सिंह ने जनपद के कई ब्लॉकों के प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान 8 प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक नदारद पाये गये।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इसके अलावा खंड शिक्षा अधिकारी पनियरा गरिमा यादव को जिम्मेदार ठहराते हुए बीएसए ने इनको कारण बताओ नोटिस जारी किया और लापरवाह शिक्षकों के संबंद में स्पष्टीकरण मांगा।

बीएसए की जांच में पनियरा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय दक्षिण टोला खैचा की सहायक अध्यापक प्रियंका पांडेय, प्राथमिक प्राथमिक विद्यालय इलाहाबाद में रसोइया को छोड़कर सभी कर्मचारी नदारद रहे, प्राथमिक विद्यालय बैजु डेहरा शिक्षक राकेश सिंह, कोम्पोजीट विद्यालय डिंगुरी में शिक्षक हरीपाल गुप्ता, पिपरा बक्स में शिक्षक अमित सिंह, जंगल बड़हरा में सहायक अध्यापक जसवीर सिंह, माधोनगर बदरी में शिक्षा मित्र वीरेंद्र कुमार, फरेंदा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय धूसिया में सहायक अध्यापक चंद्रपाल एवं सरोज सिंह का वेतन बाधित कर दिया गया।

इसके साथ ही पनियरा ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी गरिमा यादव को नोटिस जारी करते हुए बताया गया कि पनियरा ब्लॉक में शिक्षकों द्वारा भारी मात्र में लापरवाही बरती जा रही और विभागीय योजनाओ का सही ढंग से क्रियान्वयन नही किया जा रहा है। इन सभी का जिम्मेदार एबीएसए को बताता हुए अनुपस्थित और लापरवाह शिक्षकों के मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है।










संबंधित समाचार