कानपुर में हैवानियत की हदें पार, छात्र के Private Part में बांधी ईंट और लगाई आग

उत्तर प्रदेश के कानपुर में कोचिंग कर रहे एक छात्र के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 6 May 2024, 2:59 PM IST
google-preferred

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक छात्र की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शहर के काकादेव इलाके में कुछ गुंडों ने छात्र से रुपयों की वसूली करने के लिए एक कमरे में बंद करके बुरी तरह लात-घूसों से पीटा। इतना ही नहीं, जब उन दबंगों का मन नहीं भरा तो उन्होंने छात्र को नंगा कर प्राइवेट पार्ट से ईंट बंधवाकर जबरदस्ती खड़ा किया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार दरिंदों ने छात्र को पीटने और टॉर्चर करने के बाद उसे वेल्डिंग मशीन से जलाने की कोशिश भी की। कानपुर में छात्र के साथ इस तालिबानी क्रूरता के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें दिखाई दे रहा है कि छात्र को घूसों से पीटा गया और उसके साथ गाली गलौज की गई। सीने पर चढ़कर लातें मारी गईं, इस बीच छात्र हाथ जोड़कर रोते हुए कह रहा है कि भैया पैसा दे देंगे, लेकिन उसकी सुनने वाला कोई नहीं है।  

इसके बाद पीड़ित को वेल्डिंग वाली बॉयलर मशीन से चेहरा जलाने की भी कोशिश की गई। उसके साथ सबसे खौफनाक अंदाज ये कि छात्र को नंगा किया गया और उसको धमकाते हुए पेनिस में ईंट बंधवाई गई। ये वीडियो 2-3 दिन पुराना है। मारपीट करने वाले दबंगों में से ही किसी ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।

सूत्रों का कहना है कि लड़का इटावा का रहने वाला है और वीडियो में जो लोग दिख रहे हैं, वो कानपुर के काकादेव कोचिंग मंडी के ही दबंग गुंडे हैं। जो यहां पर छात्रों को ब्याज पर पैसा देते हैं और जो पैसे वाले छात्र होते हैं, उनको धमकाकर वसूली करते हैं। इस मामले में काकादेव थाना इलाके के थानेदार का कहना है कि हम जांच कर रहे हैं, अभी हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। हम जांच के बाद इसमें कार्रवाई करेंगे। 

इस मामले में पुलिस कमिश्नर राजकुमार सिंह का कहना है वीडियो हमने देखा है और इसके लिए काका देव पुलिस को जांच के बाद कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। अभी उसमें कुछ पता नहीं चल पाया है। 

Published : 
  • 6 May 2024, 2:59 PM IST

Advertisement
Advertisement