सिक्किम में बर्फबारी के कारण फंसे 175 पर्यटकों को बीआरओ ने बचाया

डीएन ब्यूरो

सिक्किम में अधिक ऊंचाई वाले इलाके में भारी हिमपात के कारण फंसे 175 पर्यटकों को सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कर्मियों ने सकुशल बचा लिया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

(फाइल फोटो )
(फाइल फोटो )


गंगटोक:सिक्किम में अधिक ऊंचाई वाले इलाके में भारी हिमपात के कारण फंसे 175 पर्यटकों को सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कर्मियों ने सकुशल बचा लिया। सेना के एक प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी।

लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने कहा कि बड़ी संख्या में पर्यटक गुरुडोंगमार झील और युमथांग झील, त्सोमगो झील, नाथुला और बाबा मंदिर जैसे ऊंचाई वाले स्थानों पर जा रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘पूरे सिक्किम में 15 मार्च से 17 मार्च तक अभूतपूर्व बारिश, हिमपात और ओलावृष्टि हुई। इन क्षेत्रों में आने वाले पर्यटक फंस गए, क्योंकि सड़कें बर्फ और गाद से ढकी थीं, जिससे कार और अन्य वाहनों से आवाजाही बहुत जोखिम का काम था।’’

रावत ने कहा कि बीआरओ के ‘प्रोजेक्ट स्वास्तिक’ के कर्मियों ने लगभग 175 पर्यटकों को बचाया। उन्होंने कहा कि कर्मियों ने उन्हें गंगटोक लौटने में मदद करने से पहले उन्हें भोजन कराया और आश्रय दिया।

 










संबंधित समाचार