पुत्रवधू की हत्या के मामले में जेल में बंद ब्रिटिश सिख महिला की 16 वर्ष बाद हुई ज़मानत

डीएन ब्यूरो

अपनी पुत्रवधू की 25 साल पहले कथित रूप से झूठी शान के नाम पर हत्या करने के मामले में 86 वर्षीय ब्रिटिश सिख महिला को 16 साल जेल में रहने के बाद रिहा कर दिया गया है।

ज़मानत (फाइल)
ज़मानत (फाइल)


लंदन: अपनी पुत्रवधू की 25 साल पहले कथित रूप से झूठी शान के नाम पर हत्या करने के मामले में 86 वर्षीय ब्रिटिश सिख महिला को 16 साल जेल में रहने के बाद रिहा कर दिया गया है।

बचन कौर अटवाल को अपनी पुत्रवधू सुरजीत कौर अटवाल की हत्या के मामले में दोषी ठहराया गया था। बचन कौर ने 1998 में सुरजीत कौर को भारत बुलाकर इस घटना को अंजाम दिया था।

‘द सन’ अखबार के अनुसार इस सप्ताह पता चला कि पिछले साल अगस्त में आरोपी महिला को रिहा कर दिया गया है।

अखबार के अनुसार जज गिल्स फॉरेस्टर ने महिला को 20 साल के कारावास की सजा सुनाई थी लेकिन पेरोल बोर्ड ने सिफारिश की कि बचन कौर की सेहत ठीक नहीं है और उन्हें चार साल पहले ही लाइसेंस पर रिहा कर देना चाहिए।

आरोपी महिला को हत्या की साजिश रचने के मामले में 2007 में बेटे सुखदेव के साथ जेल भेजा गया था।










संबंधित समाचार