ब्रिटेन के राजकुमार हैरी अदालत में हुए पेश, जानिये फोन हैकिंग से जुड़ा पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

ब्रिटेन के राजकुमार हैरी ‘मिरर ग्रुप न्यूजपेपर्स’ (एमजीएन) के पत्रकारों द्वारा कथित तौर पर गैर कानूनी तरीके से सूचना एकत्र और फोन हैकिंग के मामले में हाईकोर्ट में पेश हुए। इसके साथ ही वह बीते 100 साल से भी ज्यादा समय में किसी मुकदमे में गवाही के लिए अदालत के सामने पेश होने वाले शाही परिवार के पहले वरिष्ठ सदस्य बन गए हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

फोन हैकिंग मामले में गवाही के लिए अदालत के सामने पेश हुए राजकुमार हैरी
फोन हैकिंग मामले में गवाही के लिए अदालत के सामने पेश हुए राजकुमार हैरी


लंदन: ब्रिटेन के राजकुमार हैरी ‘मिरर ग्रुप न्यूजपेपर्स’ (एमजीएन) के पत्रकारों द्वारा कथित तौर पर गैर कानूनी तरीके से सूचना एकत्र और फोन हैकिंग के मामले में हाईकोर्ट में पेश हुए। इसके साथ ही वह बीते 100 साल से भी ज्यादा समय में किसी मुकदमे में गवाही के लिए अदालत के सामने पेश होने वाले शाही परिवार के पहले वरिष्ठ सदस्य बन गए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ‘ड्यूक ऑफ ससेक्स’ हैरी (38) शाही परिवार का साथ छोड़कर अपनी पत्नी मेगन और दो बच्चों आर्ची व लिलिबेट के साथ अमेरिका चले गए थे और अब वहीं रह रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि मिरर ग्रुप न्यूजपेपर्स ने जिन गलत तरीकों का इस्तेमाल किया, उससे उनका निजी जीवन प्रभावित हुआ है।

ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) की खबर के अनुसार गहरे रंग सूट पहने हैरी अदालत के बाहर खड़े फोटोग्राफरों और अन्य मीडियाकर्मियों के बीच से होते हुए सीधे अदालत में दाखिल हो गए।

हैरी ने ‘डेली मिरर’, ‘संडे मिरर’ और ‘संडे पीपुल्स’ पर फोन हैक करने समेत गलत तरीकों से सूचनाएं एकत्र करने का आरोप लगाया है।

एमजीएन ने आरोपों का खंडन किया है। समूह के वकील इस सप्ताह प्रिंस हैरी से जिरह कर सकते हैं।










संबंधित समाचार