BRICS Summit: ब्रिक्स सम्मेलन के रात्रिभोज में पीएम मोदी और शेख हसीना की मुलाकात, जानिये क्या हुई बात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने यहां ब्रिक्स के वर्तमान अध्यक्ष और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा द्वारा आयोजित रात्रिभोज के दौरान एक-दूसरे का अभिवादन किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 24 August 2023, 6:35 PM IST
google-preferred

जोहानिसबर्ग: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने यहां ब्रिक्स के वर्तमान अध्यक्ष और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा द्वारा आयोजित रात्रिभोज के दौरान एक-दूसरे का अभिवादन किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामफोसा ने बुधवार को उनके निमंत्रण पर 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए जोहानिसबर्ग पहुंचे राष्ट्राध्यक्षों और सरकारों के प्रमुखों के सम्मान में यहां मिड्रैंड स्थित गैलाघेर एस्टेट में रात्रिभोज का आयोजन किया।

बांग्लादेश की राष्ट्रीय समाचार एजेंसी बांग्लादेश संवाद संगठन (बीएसएस) ने विदेश मंत्री डॉ. एके अब्दुल मोमीन के हवाले से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, जो बांग्लादेश की प्रधानमंत्री से कुछ गज की दूरी पर थे, शेख हसीना के पास गए और फिर दोनों ने एक-दूसरे का अभिवादन किया।’’

मोमीन ने कहा, ‘‘दोनों प्रधानमंत्रियों ने एक-दूसरे का कुशल-क्षेम पूछा ।’’

ब्रिक्स पांच देशों का समूह है जिसमें ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल है। इसके सदस्य देशों की कुल आबादी पूरी दुनिया की आबादी की करीब 41 फीसदी है, जबकि इनका सामूहिक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वैश्विक जीडीपी का 24 फीसदी है और वैश्विक कारोबार में इन पांच देशों की हिस्सेदारी 16 फीसदी है।

Published : 
  • 24 August 2023, 6:35 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement