Crime in Bihar: पत्नी की हत्या के बाद की गुमशुदगी की रिपोर्ट, जानिये ईंट ने आरोपी पति को कैसे पहुंचाया जेल

पत्नी की हत्या कर उसके गायब होने की जानकारी पुलिस तक पहुंचाने के पहले सबूत मिटाने के लिए पति ने सबकुछ धो-पोछ कर साफ कर दिया था। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 December 2023, 3:13 PM IST
google-preferred

पटना: पुलिस ने पत्नी की हत्या कर उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने वाले शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है। दरअसल घटना विगत 6 फरवरी 2022 को पटना के हवाई अड्डा थाने की है। शातिर आरोपी मुरलीचक जगदेव पथ निवासी धीरज कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि उसकी पत्नी खुशी कुमारी 3 फरवरी से गायब है।

पुलिस मामले को गुमशुदगी का समझकर आगे की कार्रवाई में लग गई। लेकिन मृतक खुशी के पिता मिथिलेश सिंह ने पुलिस के सामने हत्या की आशंका जताई । उन्होंने पुलिस को बयान दिया कि खुशी के गायब होने की जानकारी थाने में  देने से पहले धीरज कुमार ने पूरे बेडरूम को अच्छी तरह से धो डाला और कार की भी सफाई कर दी।

पिता द्वारा जतायी हत्या की आशंका पर पुलिस का शक गहराया। पुलिस ने कार्रवाई को आगे बढ़ाया। पुलिस ने अपराधी का नारको टेस्ट करवाया लेकिन मशीन उसका झूठ पकड़ने में विफल रही। 

करीब पांच महीने बाद पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर धीरज-खुशी के बेडरूम की जांच की। पलंग के नीचे रखी ईंट और फुटमैच को बतौर सैंपल ले जाया गया। ईंट के अंदर सुराखों में खून मिले। फुटमैट के रेशों में भी इसी तरह के सबूत मिले। इसके सैंपल को खुशी के माता-पिता के डीएनए से मिलाया गया तो चौंकाने वाला खुलासा सामने आया कि पिता का शक सही था। 18 दिसंबर को पुलिस ने पत्नी की हत्या के जुर्म में धीरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थानाध्यक्ष बिनोद कुमार ने बताया कि आरोपी धीरज कुमार ने अपनी पत्नी की हत्या की खुद ही साजिश रची और हत्या को अंजाम दिया। जांच में सामने आया कि वह पारिवारिक मित्र से बात करती थी, जिससे धीरज नाराज रहता था और उसके साथ मारपीट भी कर चुका था। इसी वजह से तंग आकर उसने अपनी पत्नी की हत्या का षड़यंत्र रचा और उसे मौत की नींद सुला दिया।

No related posts found.