यूपी में कानून में भी सेंधमारी, कूट रचित आधार कार्ड बनाकर अपराधियों की कोर्ट से जमानत, दो गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

फर्जी तरीके से कूट रचित आधार कार्ड तैयार करके अपराधियों की कोर्ट से जमानत लेने वाले दो लोगों को थाना फेस- वन पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने मोबाइल फोन, पैन कार्ड, लैपटॉप आदि बरामद किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

फर्जी आधार कार्ड से जमानत लेने वाले दो गिरफ्तार
फर्जी आधार कार्ड से जमानत लेने वाले दो गिरफ्तार


नोएडा: फर्जी तरीके से कूट रचित आधार कार्ड तैयार करके अपराधियों की कोर्ट से जमानत लेने वाले दो लोगों को थाना फेस- वन पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने मोबाइल फोन, पैन कार्ड, लैपटॉप आदि बरामद किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थाना फेस-वन के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि थाना पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग कूट रचित दस्तावेज के आधार पर अपराधियों की जमानत ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें | फर्जी कंपनी बनाकर 15 हजार करोड़ रुपये की ठगी का मामला, तीन और लोग गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि इस सूचना के आधार पर पुलिस ने आज बलजीत चौहान पुत्र राजवीर सिंह चौहान तथा वकील अहमद को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने एक मोबाइल फोन, लेदर का पर्स, पैन कार्ड, इंडियन ओवरसीज बैंक का डेबिट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, लैपटॉप, पेन ड्राइव, एक मेगा डिवाइस आदि बरामद किया है।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: नोएडा में पकड़ा गया ढाई किलो गांजा, पुलिस की गिरफ्त में दो आरोपी

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी वकील अहमद निशा फोटो स्टूडियो के नाम से सेक्टर 45 में दुकान चलाता है। वह फोटो स्टूडियो की आड़ में कूट रचना कर फर्जी आधार कार्ड तैयार कर देता है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने विशाल उर्फ धौला नामक अपराधी की जमानत फर्जी दस्तावेज के आधार पर देने का प्रयास किया था। जांच के दौरान इनकी काली करतूत सामने आई है, तथा पुलिस ने दोनों को आज गिरफ्तार कर लिया है। ये लोग दूसरे व्यक्ति के आधार कार्ड पर कूट रचित तरीके से अपनी फोटो चस्पा कर छायाप्रति न्यायालय में प्रस्तुत कर देते थे, और अपराधियों की जमानत करवा लेते थे।










संबंधित समाचार