BPSC Recruitment: बिहार में Assistant Professor के पदों पर नौकरी ही नौकरी, फटाफट करें आवेदन

मेडिकल कॉलेज में टीचर की नौकरी देखने वालों के लिए खुशी की खबर है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 5 April 2025, 6:12 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। ये भर्तियां बिहार के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में विभिन्न विभागों के लिए की जाएंगी। खास बात यह है कि इस भर्ती प्रक्रिया में लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा। उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। 

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट (https://bpsc.bihar.gov.in) पर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की तिथि
 आवेदन की तिथि 8 अप्रैल से 7 मई 2025 है।

पदों की संख्या
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 1711 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के पर भर्ती की जाएगी। 

इन पदों पर होगी भर्तियां
BPSC द्वारा जारी भर्ती में 25 विभिन्न विभागों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती की जाएगी। इनमें से सबसे ज्यादा पद एनेस्थिसियोलॉजिस्ट (125), औषधि (120), स्त्री रोग एवं प्रसव (120), और शिशु रोग (106) विभागों के लिए हैं। नीचे विभागवार पदों की संख्या दी गई है।

योग्यता 
इन पदों के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में एमडी/ एमएस/ डीएनबी/ एमडीएस की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही, उन्हें मेडिकल कॉलेज में सीनियर रेजिडेंट या ट्यूटर के रूप में कम से कम तीन साल का अनुभव भी होना चाहिए।  

चयन प्रक्रिया  
इस भर्ती में लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा। चयन शैक्षणिक योग्यता के अंकों और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। इसके अलावा, उम्मीदवारों के पास एमडी/ एमएस, पीएचडी, और सरकारी क्षेत्र में कार्यानुभव का भी मूल्यांकन किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन
1. सबसे पहले बिहार असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को BPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर https://bpsconline.bihar.gov.in जाना होगा। 

2. होमपेज पर "BPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025" लिंक पर क्लिक करें। अब यहां मांगी गई जरूरी जानकारी भरें। 

3. आवेदन फॉर्म को सबमिट करें। जरूरी दस्तावेज अपलोड करें। आवेदन की एक प्रति डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट अपने पास रखें।

Published :