Box Office: बॉक्स ऑफिस पर अजय और अमिताभ के ‘रनवे 34’ की शानदार लैंडिंग, अक्षय कुमार ने कही ये बातें

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन, अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह स्टारर ‘रनवे 34’ की पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार लैंडिंग हुई। फिल्म को दर्शकों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए फिल्म के दिन की कमाई

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 April 2022, 1:50 PM IST
google-preferred

मुंबई: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म 'रनवे 34' शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गयी। इस फिल्म का निर्देशन सुपरस्टार अजय देवगन ने खुद किया है। इस फिल्म को पहले दिन दर्शकों की मिली जुली रही। शुरुआती आलोचनात्मक और दर्शकों की समीक्षा हालांकि काफी हद तक सकारात्मक रही।

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने इस फिल्म को देखने के बाद ट्विटर पर लिखा,“ रनवे 34 अभी देखी। भाई अजय देवगन मजा आ गया कसम से, क्या थ्रिलर है, क्या धांसू वीएफएक्स है। शानदार अभिनय और निर्देशन। अमिताभ बच्चन सर आप हमेशा की तरह एफर्टलेस ही दिखें और रकुल प्रीत शानदार। टीम को मेरी ओर से शुभकामनाएं। यह फिल्म अच्छा करे। ”

इस फिल्म में अभिनेता अमिताभ बच्चन और अजय देवगन की जोड़ी के अलावा अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह भी हैं। फिल्म में खराब मौसम और कम दृश्यता के बीच विमान को लैंड करते दिखाया गया है, यह सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें अजय देवगन पायलट की भूमिका में हैं।

अजय देवगन ने ट्वीट किया, “दर्शकों को उनकी उड़ान पसंद आ रही है। ” इस फिल्म में अभिनेता अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, बोमन ईरानी, रकुल प्रीत सिंह, अंगिरा धार, आकांक्षा सिंह, कैरी मिनाटी और अऩ्य ने भूमिका निभाई है। (यूनिवार्ता)