Boris Johnson Resigns: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने दिया इस्तीफा, जानिये कैसे चुना जायेगा नया पीएम

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने आखिकार इस्तीफा दे दिया है। ब्रिटेन में पिछले कुछ दिनों से सियासी उथल-पुथल जारी थी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 July 2022, 7:14 PM IST
google-preferred

लंदन: ब्रिटेन में पिछले कुछ दिनों से मची सियासी उथल-पुथल के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने आखिकार इस्तीफा दे दिया।  जॉनसन के खिलाफ उनकी ही कंजर्वेटिव पार्टी ने बगावत की थी। हालांकि नये PM चुने जाने तक बोरिस जॉनसन पद पर बने रहेंगे।

बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद अब कंजर्वेटिव पार्टी  अपना नया नेता चुनेगी, जिसके बाद किसी सांसद का पीएम पद के लिए मनोनयन किया जायेगा और वह ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री होगा।

प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी घोषित करने के लिए दो कंजर्वेटिव सांसदों से नामित होना होगा। उम्मीदवार एक, दो या उससे भी ज्यादा हो सकते हैं। बता दें कि बोरिस मंत्रिमंडल से अब तक 40 मंत्रियों का इस्तीफा हो चुका है।

Published :