इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में भाषण के दौरान बमबाजी, मची अफरातफरी

इलाहाबाद सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनावों के लिये दक्षता भाषण के दौरान यूनियन हॉल के पास बमबाजी होने से अफरातफरी मच गई।

Updated : 11 October 2017, 4:19 PM IST
google-preferred

इलाहाबाद: सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव में दक्षता भाषण के दौरान इलाहबाद विश्वविद्यालय के यूनियन हॉल के पास बमबाजी होने से अफरातफरी मच गई। इस बमबाजी में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

यह भी पढ़ें: इलाहाबाद में बसपा नेता की गोली मारकर हत्या, विरोध में आगजनी-तोडफ़ोड़ 

इस दौरान यूनिवर्सिटी कैम्पस और आस-पास के इलाकों में काफी देर तक अफरा तफरी मची रही। बताया जा रहा है कि दक्षता भाषण के दौरान कुछ अराजक तत्वों ने बमबाजी की, जिसके बाद वहां भगदड़ मच गया।

हालांकि पुलिस प्रशासन की तैनाती होने के कारण स्थिति को नियंत्रित किया गया। बमबाजी के बाद कैंपस में पुलिस पीएसी सहित भारी मात्रा में फोर्स तैनात की गई है और आसपास की सारे इलाकों को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

Published : 
  • 11 October 2017, 4:19 PM IST

Related News

No related posts found.