अफगानिस्तान: काबुल में आत्मघाती हमले में 14 लोगों की मौत, कई जख्मी

डीएन ब्यूरो

अफगानिस्‍तान की राजधानी काबुल में एक आत्मघाती हमले में 14 लोगों की मौत हुई है, जबकि कई लोग जख्मी हो गये हैं। राहत और बचाव कार्य जारी हैं। पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


काबुलः अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को मौलवियों की एक सभा के पास हुए आत्मघाती हमले में 14 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग जख्मी हो गये हैं। यह हमला शहर के पश्चिमी हिस्से में हुआ। 

यह भी पढ़ें | काबुल में आत्मघाती हमला, 20 लोगों की मौत

बताया जा रहा है कि यह हमला उस समय हुआ जब 2 हजार से ज्यादा मौलवी और धर्म गुरू आतंकवाद के खिलाफ और शांति स्थापित करने के लिए एक बैठक में शिरकत करने पहुंचे थे। अभी तक किसी भी आंतकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हमले में मरने वालों की संख्या बढ़ने की भी आशंका जताई जा रही है। 

यह भी पढ़ें | अफगानिस्तान: काबुल में आत्मघाती हमला, 10 लोगों की मौत

घटना के बाद मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। वहीं हमले में घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इन घायलों में से कुछ की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। पुलिस और अधिकारियों के मुताबिक आत्मघाती हमलावर ने काबुल पॉलिटेक्निक विश्वविद्यालय के गेट पर करीब 11.30 बजे खुद को उड़ा लिया










संबंधित समाचार