डिहाइड्रेशन की वजह से अभिनेता दिलीप कुमार अस्पताल में भर्ती

मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार की तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें बुधवार को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 August 2017, 10:05 AM IST
google-preferred

मुंबई: मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार की तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें बुधवार को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि दिलीप कुमार को डिहाइड्रेशन हो गया था जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा।

यह भी पढ़ें: शबाना आजमी: दिलीप कुमार ने मेरे जीवन को अनजाने में किया प्रभावित..

दिलीप कुमार के करीबी रिश्तेदार ने बताया कि उन्हें डिहाइड्रेशन और यूरीन इन्फेक्शन की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं उन्होंने बताया कि वो अब ठीक हैं और चिंता की कोई बात नहीं है। वो चिकित्सकों की निगरानी में हैं और उन्हें दो दिन और अस्पताल में रहना पड़ सकता है।

यह भी पढ़े: शादी से पहले मां बनना चाहती हैं श्रुति हासन

बता दें कि पिछले साल भी दिलीप कुमार को बुखार और पैर में सूजन के बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दिलीप कुमार को हिन्दी सिनेमा के सबसे महान अभिनेताओं में शुमार किया जाता है। 40 के दशक में करियर शुरू करने वाले दिलीप कुमार ने कई दशकों तक बॉलीवुड पर राज किया है।
 

No related posts found.