Bollywood: इस दिन रिलीज होगी ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’, नोट कर लें ये डेट

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर के फैंस के लिए अच्छी आई है। ऋषि कपूर के करियर और जिंदगी की आखिरी फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ की फाइनल रिलीज डेट सामने आ गई है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 9 March 2022, 5:47 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर के फैंस के लिए अच्छी आई है। ऋषि कपूर के करियर और जिंदगी की आखिरी फिल्म 'शर्माजी नमकीन' की फाइनल रिलीज डेट सामने आ गई है। इसके मतलब ये है कि एक बार फिर ऋषि कपूर की एक्टिंग का जादू फैंस थिएटर में देख पाएंगे।

इस दुनिया के अलविदा कह गए ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म 31 मार्च 2022 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएंगी। 

बता दें कि ऋषि ने साल 2020 में इस फिल्म की शूटिंग जूही चावला के साथ शुरू की थी। ऋषि कपूर ने फिल्म 'शर्माजी नमकीन' की अधिकांश शूटिंग पूरी कर ली थी। लेकिन फिल्म की शूटिंग पूरी होने से पहले ही उनका निधन हो गया। जिसके फिल्म के निर्माताओं ने एक्टर परेश रावल को ऋषि कपूर के किरदार ढाला और फिल्म बाकी की शूटिंग पूरी की।

फिल्म 'शर्माजी नमकीन' एक्सेल एंटरटेनमेंट और मैकगफिन पिक्चर्स द्वारा निर्मित है। फिल्म की कहानी पारिवारिक और कॉमिक है। इस फिल्म का निर्देशन हितेश भाटिया ने किया है। मालूम हो कि ऋषि कपूर 30 अप्रैल, 2020 को इस दुनिया से अलविदा कह गए थे।  

Published : 
  • 9 March 2022, 5:47 PM IST

Advertisement
Advertisement