Bollywood: आगे बढ़ी फिल्म ‘RRR’ की रिलीज डेट, जाने क्या है वजह

बाहुबली फेम एस एस राजामौली की आने वाली मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘RRR’की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 January 2022, 6:31 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारतीय सिनेमा के फेमस डायरेक्टर एस एस राजामौली की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'RRR' का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बुरी खबर है। बता दें कि फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है।  फिल्म 'RRR' के निर्माताओं ने देश भर के कई राज्यों में सिनेमाघरों के बंद होने के कारण फिल्म की रिलीज डेट को बढ़ाने का फैसला किया है।

एस एस राजामौली की फिल्म 'RRR' में एक्ट्रेस आलिया भट्ट, अजय देवगन, जूनियर एनटीआर और राम चरण मेन लीड रोल में है। ये फिल्म पहले 7 जनवरी, 2022 को रिलीज़ होने वाली थी। फिल्म के स्टार्स सहित डायरेक्टर राजामौली ने ट्विटर पर इस बात घोषणा की है। 

उन्होंने लिखा, "हमारे अथक प्रयासों के बावजूद, कुछ स्थितियां हमारे नियंत्रण से बाहर रही। चूंकि कई भारतीय राज्यों में सिनेमाघरों को बंद कर रहे हैं, हमारे पास आपके एक्साइमेंट को बनाए रखने अलावा कोई ओपशन नहीं बचा है। हमने भारतीय सिनेमा की महिमा को वापस लाने का वादा किया था, और सही समय पर, हम करेंगे।"

इसके अलावा, उन्होंने सभी फैंस को उनके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया, और लिखा, हम अपनी फिल्म को पॉस्टपोन  करने के लिए मजबूर हैं। सभी फैंस और दर्शकों को उनके बिना शर्त प्यार के लिए हम तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं।