Bollywood: वुमन्स डे पर तापसी पन्नू ने शेयर किया ‘शाबाश मिठू’ का नया पोस्टर, लिखा- जल्द आ रही हूं

बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार तापसी पन्नू ने फैंस को वुमन्स डे पर एक खास तोफाह दिया है। इस खास मौके पर तापसी पन्नू ने अपनी आने वाली बायोपिक फिल्म ‘शाबाश मिठू’ नया पोस्टर शेयर किया है। पढ़े पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 8 March 2022, 7:28 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली:  बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार तापसी पन्नू ने फैंस को इंटरनेशनल वुमन्स डे पर एक खास तोफाह दिया है। इस खास मौके पर तापसी पन्नू ने अपनी आने वाली बायोपिक फिल्म 'शाबाश मिठू' नया पोस्टर शेयर किया है। फिल्म का पोस्टर बहुत ही आई कैंची है। 

तापसी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया करते हुए कैप्शन दिया, "वह मेरे जैसे लाखों लोगों को प्रेरित करती रहती है। कुछ रूढ़ियों को तोड़ने के लिए कई लोगों के लिए एक नया रास्ता तय करना है। इस महिला दिवस पर मैं लड़ाई में सबसे आगे दौड़ने वालों के लिए जयकार कर रही हूं। टू #ब्रेकथेबियास #शबाशमिथु #शाबाशवुमेन #शबाशयू।”

Published : 
  • 8 March 2022, 7:28 PM IST

Advertisement
Advertisement