Bollywood: इस फेमस रियलिटी शो की जज बनेगी नीतू कपूर, होगा टीवी पर शानदार डेब्यू

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू कपूर को लेकर एक बड़ी खबर आई है। बहुत ही जल्द नीतू कपूर टीवी पर डेब्यू करने वाली है। वो एक फेमस रियलिटी शो को जज करती हुई दिखाई देगी। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 March 2022, 6:46 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू कपूर को लेकर एक बड़ी खबर आई है। बहुत ही जल्द नीतू कपूर टीवी पर डेब्यू करने वाली है। नीतू कपूर एक नए रियलिटी शो 'डांस दीवाने जूनियर्स' को जज करती दिखाई देंगी। रिएलिटी शो में जज के तौर नीतू कपूर पहली बार काम करेंगी।   

बतौर जज कार्यभार संभालने से पहले नीतू कपूर ने कहा, मुझे एक ऐसे शो का हिस्सा बनकर बहुत खुशी हो रही है। जो देश के आने वाले डांस टैलेंट्स को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक सुनहरा अवसर दे रहा है। मैं 'डांस दीवाने जूनियर्स' में अपनी भूमिका को शो के बच्चों के सपोर्ट की जिम्मेदारी के रूप में देखती हूं। मैं बच्चों स्टेज पर देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती।

ये रिएलिटी शो कलर्स चैनल पर आने वाला है। शो में जज करने के लिए नीतू कपूर के अलावा डांसिंग सेंसेशन नोरा फतेही और कोरियोग्राफर मर्जी पेस्टनजी को भी शामिल किया गया है। वहीं अगर हम नीतू कपूर के की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वो बहुत ही जल्द फिल्म 'जुग जुग जीयो' में नजर आएगी। इस फिल्म में नीतू अनिल कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करती दिखेंगी।