Bollywood: नेपोटिजम को लेकर कियारा आडवाणी ने तोड़ी तुप्पी, करण जौहर के बचाव में कही ये बातें

बॉलीवुड एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार कियारा आडवाणी ने इंडस्ट्री में नेपोटिजम को लेकर खुलकर बात की और इस मामले में करण जौहर का बचाव भी किया। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 14 May 2022, 5:04 PM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने इंडस्ट्री में नेपोटिजम को लेकर खुलकर बात की और इस मामले में करण जौहर का बचाव भी किया। बॉलीवुड में हमेशा ही नेपोटिजम को लेकर बहस चलती रहती है। वहीं फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिजम को बढ़ावा देने के लिए करण जौहर को अक्सर टारगेट किया जाता है। अब ऐसे में कियारा आडवाणी ने नेपोटिजम को लेकर करण जौहर के बचाव किया है।

कियारा ने कहा कि नेपोटिजम के लिए करण जौहर को गलत टारगेट किया जाता है। करण ने मेरी उस समय मदद की थी, जब मैं स्ट्रगल कर रही थी और हर जगह से मुझे रिजेक्शन का सामना करना पड़ रहा था। नेपोटिजम को लेकर करण की आलोचना की जाती है, लेकिन उन्होंने मुझे तब लिया जब मैं कुछ भी नहीं थी और किसी ने मेरी सिफारिश भी नहीं की थी।

कियारा कहा कि यह महज एक इत्तेफाक था कि उन्हें करण जौहर की फिल्म 'लस्ट स्टोरीज' में कास्ट किया गया। ये फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी।

करण के साथ कियारा आडवाणी ने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की भी काफी तारीफ की। उन्होंने कहा कि जब उन्हें हर डिजाइनर रिजेक्ट कर रहा था तब मनीष मल्होत्रा ने उन्हें सपोर्ट किया था।

Published : 
  • 14 May 2022, 5:04 PM IST