Bollywood Gossip: हर दिन ऋषि कपूर को मिस कर रहे हैं रणधीर कपूर, कहा- उनकी मुस्कान..

बॉलीवुड अभिनेता और फिल्मकार रणधीर कपूर का कहना है कि उनका परिवार हर दिन ऋषि कपूर को मिस कर रहा है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 May 2020, 2:04 PM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता और फिल्मकार रणधीर कपूर का कहना है कि उनका परिवार हर दिन ऋषि कपूर को मिस कर रहा है।

 

ऋषि कपूर के निधन के काफी दिन बीत चुके हैं लेकिन उनका परिवार उन्हें अब भी रोज़ याद करता है। ऋषि का निधन 30 अप्रैल को हुआ था। ऋषि के भाई रणधीर कपूर ने बताया है कि ऋषि के जाने के बाद उनका परिवार खुद को कैसे संभाल रहा है। रणधीर कपूर ने बताया कि, “परिवार ऋषि कपूर के जाने के ग़म से उबर रहा है। भगवान की हम पर कृपा है वो हमे इस दुख से लड़ने की ताक़त दे रहा है। हम उसे हर रोज़ मिस करते हैं। दोस्तों के मामले में, खाने के मामले में, फिल्मों के मामले में, परिवार के मामले में हम दोनों एक ही जैसे थे।

रणधीर कपूर ने लोगों का शुक्रियाअदा करते हुए कहा, “यहां से लेकर विदेश तक के लोगों ने हमें ख़ूब प्यार दिया। हमारे पास मैसेजों की बाढ़ आ गई थी। कुछ लोगों ने तो ऋषि कपूर के साथ अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया। सबको रिप्लाई करना हमारे लिए मुमकिन नहीं था, लेकिन मैं अब सबका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, और उनके फैंस से कहना चाहता हूं कि ऋषि को उनकी फिल्मों के लिए, उनकी मुस्कान के लिए और उनकी जिंदादिली के लिए याद रखें।(वार्ता)

Published : 

No related posts found.