फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ का नया पोस्टर रिलीज

एक्ट्रेस सोनम कपूर और करीना कपूर की आनेवाली फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ का नया पोस्टर सामने आया है। इस फिल्म के पोस्टर को सोनम कपूर ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 January 2018, 10:43 AM IST
google-preferred

मुंबई: एक्ट्रेस सोनम कपूर और करीना कपूर की आनेवाली  फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' का नया पोस्टर सामने आया है। इस फिल्म के पोस्टर को सोनम कपूर ने ऑफिशि‍यल ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है। 

 

फिल्म के इस पोस्टर में सोनम कपूर, करीना कपूर, स्वरा भास्कर और सुमित व्यास नजर आ रहे हैं। नए पोस्टर के साथ ही फिल्म वीरे दी वेडिंग की रिलीज डेट फिर से जारी की गई है। पहले यह फिल्म 18 मई को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब यह फिल्म 1 जून को रिलीज होगी।

 

नए पोस्टर में एक तरफ जहां सोनम कपूर बहुत हैरान परेशान सी दिख रही हैं तो वहीं करीना कपूर काफी क्यूट और स्टाइलिश नजर आ रही है। इस फिल्म को शशांक घोष डायरेक्ट कर रहे हैं तो वहीं अनिल कपूर और एकता कपूर की कंपनी इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। बता दें कि बेटे तैमुर के जन्म के बाद करीना की यह पहली फिल्म है। इससे पहले वो साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म उड़ता पंजाब में नजर आई थी।

No related posts found.