Bollywood: ‘जवान’ की रिलीज से पहले तिरुपति की शरण में शाहरुख खान,बेटी के साथ श्री वेंकटेश्वर स्वामी के दर्शन किए

अभिनेता शाहरुख खान ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जवान’ की रिलीज से कुछ दिन पहले मंगलवार को आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले के पर्वतीय शहर तिरुमाला में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 5 September 2023, 4:13 PM IST
google-preferred

तिरुपति:  अभिनेता शाहरुख खान ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जवान’ की रिलीज से कुछ दिन पहले मंगलवार को आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले के पर्वतीय शहर तिरुमाला में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अभिनेता (58) के साथ उनकी बेटी सुहाना खान, फिल्म में उनकी सह कलाकार नयनतारा तथा अभिनेत्री के पति एवं फिल्मकार विग्नेश शिवन और उनकी टीम के अन्य सदस्य भी मंदिर पहुंचे।

‘पीटीआई’ के एक वीडियो में शाहरुख खान को मंदिर परिसर में देखा जा सकता है जबकि मंदिर परिसर से बाहर निकलते समय उनकी सुरक्षा में मौजूद कर्मियों व अन्य को भीड़ का प्रबंधन करते देखा जा सकता है।

अभिनेता मंदिर में सफेद कुर्ता पायजामा पहने नजर आए। उन्होंने पहले ध्वजदंड और फिर भगवान वेंकटेश्वर की पूजा की।

एक्शन, थ्रिलर से भरपूर ‘जवान’ का निर्देशन तमिल फिल्मकार एटली ने किया है। फिल्म सात सितंबर को हिंदी, तमिल एवं तेलुगु भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

फिल्म में विजय सेतुपति, प्रियामणि और सान्या मल्होत्रा भी हैं। वहीं दीपिका पादुकोण विशेष भूमिका में नजर आएंगी।

Published : 
  • 5 September 2023, 4:13 PM IST

Related News

No related posts found.