अलीगढ़ में लापता युवक का शव बरामद, परिजनों ने दोस्तों पर लगाया आरोप ,दो लोग गिरफ्तार

अलीगढ़ जिले के पिसावां कस्बे में दो दिन से लापता युवक का शव उसके घर से थोड़ी दूर एक खेत से बरामद किया गया। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 September 2023, 3:54 PM IST
google-preferred

अलीगढ़: अलीगढ़ जिले के पिसावां कस्बे में दो दिन से लापता युवक का शव उसके घर से थोड़ी दूर एक खेत से बरामद किया गया। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि पिसावां कस्बे के रहने वाले ऋतिक (18) को गत 25 सितंबर को पड़ोस में रहने वाले युवक सुरेंद्र और अनिल घूमने के बहाने अपने साथ ले गये थे। उसके बाद से वह लापता हो गया था। बुधवार को ऋतिक का शव उसके घर से थोड़ी दूर खेत में बरामद किया गया। उसके शरीर पर गोली मारे जाने के कई निशान पाये गये हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में सुरेंद्र और अनिल को गिरफ्तार कर लिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण क्षेत्र) पी. बंसल के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कुछ महीने पहले ऋतिक का सुरेंद्र और अनिल से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। आशंका है कि इसी बात को लेकर दोनों ने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

No related posts found.