Mau: लापता छात्र का शव बन्द पड़े सरकारी अस्पताल में लटकता मिला

यूपी के मऊ में तीन दिनों से लापता कक्षा 9 के छात्र का शव बन्द पड़े सरकारी हॉस्पिटल में लटकता हुआ मिला है।

Updated : 25 August 2024, 10:39 AM IST
google-preferred

मऊ: जिले में तीन दिनों से लापता कक्षा 9 के छात्र का शव बन्द पड़े सरकारी हॉस्पिटल (Government Hospital) में लटकता हुआ मिला है। शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।  

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक रानीपुर (Ranipur) थाना क्षेत्र के खुरहट (Khurhat) इलाके में स्थित बन्द पड़े सरकारी हॉस्पिटल में छात्र अंकित सोनकर (Ankit Sonkar) का लटकता शव मिला है। सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। 

पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की
बता दें कि परिजनों ने तीन दिन पहले बच्चे के गायब होने की सूचना पुलिस को दी थी। इसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।  

Published : 
  • 25 August 2024, 10:39 AM IST