पिछले महीने पाकिस्तान में मारे गए भारतीय नागरिक का शव बीएसएफ को सौंपा गया
पाकिस्तानी रेंजर्स ने पिछले महीने पाकिस्तान में मारे गए एक भारतीय नागरिक का शव बुधवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को सौंप दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अटारी: पाकिस्तानी रेंजर्स ने पिछले महीने पाकिस्तान में मारे गए एक भारतीय नागरिक का शव बुधवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को सौंप दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के रहने वाले विपिन कुमार (38) को पाकिस्तानी अधिकारियों ने करीब 10 साल पहले गलती से सीमा पार कर पड़ोसी देश में चले जाने के कारण गिरफ्तार कर लिया था।
यह भी पढ़ें |
बीएसएफ ने अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया
अधिकारियों ने कहा कि कुमार मानसिक रूप से अस्वस्थ थे और उस समय ऊना जिले के एक पुलिस थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी।
गिरफ्तारी के बाद कुमार लाहौर की कोट लखपत जेल में बंद थे।
यह भी पढ़ें |
मादक पदार्थ लेकर पंजाब में घुस रहे पाकिस्तानी ड्रोन को बीएसएफ ने मार गिराया
अटारी-वाघा सीमा पर एक अधिकारी ने कहा कि मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन कुमार पिछले कुछ हफ्तों से बीमार थे और लाहौर के जिन्ना अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था।
अधिकारी ने बताया कि ऊना जिले के नांगल जीतपुर इलाके के रहने वाले कुमार की दो अप्रैल को मौत हो गई थी।